-
Advertisement
ICCWorldCup/ Bangladesh/ChandikaHatrusingha
/
HP-1
/
Oct 06 20231 year ago
आईसीसी वर्ल्ड कप के एचपीसीए के धर्मशाला स्टेडियम में सात अक्तूबर शनिवार को बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा। मैच से पूर्व बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच चंडिका हतरूसिंघा ने धर्मशाला स्टेडियम में कहा कि हमारे पास टीम में हर क्षेत्र के अच्छे ऑप्शन है, जिन्हें आप कल सुबह खेलते हुए देख सकते हैं। हम भी इस बार पूरी तरह से वर्ल्ड कप जीतने के लिए पहुंचे है, और हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचने का रखा है।
Tags