-
Advertisement
शिमला में ICE SKATING का रोमांच शुरू…
शिमला। एशिया के पहले ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंक का सेशन शुरू हो गया है। शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक को 1920 में अंग्रेजों ने बनाया था। स्केटिंग रिंक से पहले यहां टेनिस कोर्ट हुआ करता था। आजादी से पहले तक यहां पर सिर्फ अंग्रेजों को ही आने की अनुमति थी।
जिला शिमला में तापमान में आई गिरावट के साथ ही आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ लगभग रिंक के आधे से ज्यादा भाग में जम चुकी है। आइस स्केटिंग रिंक क्लब सदस्यों की ओर से 16 दिसंबर को स्केटिंग का ट्रायल किया गया। कोरोना के चलते रिंक में दस साल से कम और साठ साल से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को स्केटिंग की इजाजत नहीं दी गई है। सुबह आठ बजे से करीब दस बजे तक स्केर्ट्स ने शीशे पर फिसलने के रोमांच का आनंद लिया, हालांकि कोरोना की वजह से कम ही लोग आइस स्केटिंक करने पहुंचे।