-
Advertisement
IIT रुड़की ने बनाया कम कीमत वाला वेंटिलेटर, ये होगी खासियत
रूड़की। कोरोना वायरस (Coronavirus)की चपेट में आने के बाद व्यक्ति को सांस संबंधी दिक्कत आती है ऐसे में, ईलाज के दौरान वेंटिलेटर (Ventilator) की आवश्यकता पड़ती है। बताया जा रहा है कि भारत में केवल कम ही वेंटिलेटर्स हैं।दूसरे देशों से आए वेंटिलेटर्स की कीमत भी ज्यादा है। अगर कोरोना के मामले देश में बढ़ते हैं वाटीलेटर्स की कमी के कारण कईयों को जान से हाथ धोना पड़ सकता है ऐसे में, आईआईटी रुड़की ने कम कीमत वाला वेंटिलेटर बनाया है। जानें इस वेंटिलेटर की खासियत क्या है।
बता दें, आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) में जो क्लोज-लूप वाला वेंटिलेटर बनाया जा रहा है इसमें, कम्प्रेस्ड एयर की जरूरत नहीं होगी। इसकी वजह से जब आईसीयू में वार्ड बदला जाता है तो यह काफी आसान होता है यानी ये वेंटिलेटर पोर्टेबल होगा। आईआईटी रुड़की ने इस वेंटिलेटर का नाम प्राणवायु रखा है। इस कम कीमत वाले वेंटिलेटर को एम्स (AIIMS) के साथ मिलकर बनाया गया है। इसको रिमोट से भी मॉनिटर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें टच स्क्रीन कंट्रोल भी दिया गया है, जिसकी मदद से मरीज को दी जाने वाली एयर का तापमान भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके प्रेशर और फ्लो रेट को ऑटोमेटेड प्रोसेस से कंट्रोल किया जाता है। आईआईटी रुड़की ने इस वेंटिलेटर की कीमत केवल 25,000 रुपए रखी है।