-
Advertisement
इल्मा अफरोज ही रहेंगी Baddi की SP- हाईकोर्ट ने कहा यथास्थिति बनाए रखी जाए
Ilma Afroz Will Remain SP of Baddi : शिमला। दून से कांग्रेस एमएलए राम कुमार चौधरी से टकराने वाली लेडी आईपीएस (Lady IPS) इल्मा अफरोज ही (SP Baddi) बद्दी की एसपी रहेंगी। मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। इल्मा को बद्दी में ही एसपी लगाए जाने की याचिका पर हाईकोर्ट (Highcourt) में शुक्रवार को सुनवाई थी। इसमें प्रदेश सरकार को नए एसपी के लिए तीन आईपीएस अफसरों (Three IPS Panel) का पैनल देना था। मगर सरकार ने कहा कि रूटीन ट्रांसफर (Routine Transfer) की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले को लेकर यथास्थिति बनाए रखी जाए। इससे साफ है कि सरकार को अब इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) को बद्दी एसपी लगाना होगा, जो छुट्टी से लौटने के बाद जॉइनिंग का इंतजार कर रही हैं।
मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को
याचिका दायर करने वाले सुच्चा राम के एडवोकेट आरएल चौधरी का कहना है कि मामले की अगली सुनवाई अब 28 फरवरी को होगी। वहीं, एडवोकेट जनरल अनूप रत्न (Anoop Ratan) ने बताया कि आज कोर्ट का आखिरी दिन था, ऐसे में इस मामले पर सुनवाई अब 28 फरवरी को होगी। इससे पहले अदालत ने राज्य सरकार से बद्दी एसपी नियुक्ति के लिए तीन आईपीएस अफसर के नाम का पैनल मांगा था। इसको लेकर सरकार की ओर से आज अदालत में कहा गया कि राज्य में सामान्य तौर पर एसपी के तबादले के जाने हैं, ऐसे में किसी एक जिले के लिए तीन नाम का पैनल देना मुमकिन नहीं हैष अनूप रतन ने कहा कि उन्होंने न्यायालय में बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट की धारा 56 के तहत तबादले किए जाएंगे और तबादो में नियमों का अक्षरश पालन किया जाएगा।
16 Dec को शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट की
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Himachal Vidhan Sabha Winter Session) से पहले ही बद्दी की एसपी (Baddi SP) इल्मा अफरोज वापस लौट आई थी। इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) ने लंबी छुट्टी के बाद लौटते ही 16 Dec को शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट की। उसके बाद से सरकार ने इल्मा को कहीं पर भी तैनाती नहीं दी। नव वर्ष पर इल्मा डीजीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सीएम सुक्खू को बधाई देने के ओक ओवर पहुंची थी।
अवैध खनन मामले में विधायक की पत्नी के ट्रकों के काटे थे चालान
महिला एसपी इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) और दून विधायक राम कुमार चौधरी (Doon MLA Ram Kumar Chaudhary) में कुछ महीनों से तकरार चल रही थी। विधायक की पत्नी के ट्रकों के चालान भी बद्दी पुलिस ने अवैध खनन मामले में काटे थे। वहीं, विधायक ने एसपी पर जासूसी करवाने के भी आरोप लगाए थे और विधानसभा से प्रिवलेज मोशन दिलवाया था। 7 नवंबर को शिमला में एसपी की आलाधिकारियों से मीटिंग हुई थी और इस दौरान एकाएक ही एसपी अपना सामान समेट कर यूपी (UP) अपने घर चली गई थी। इस दौरान उन्होंने फिर से छुट्टी बढ़ाई। ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें 27 नवंबर को ज्वाइन करना था, लेकिन उन्होंने दोबारा छुट्टी बढ़ा ली है। इस दौरान इल्मा अफरोज तीन बार छुट्टी बढ़ा चुकी हैं। विधायक राम कुमार चौधरी ने भी मीडिया में बयान दिया था कि एसपी के छुट्टी जाने के मामले में उनका कोई हाथ नहीं है। राम कुमार ने एसपी इल्मा अफरोज पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया और कहा कि यह एक विधायक के विशेषाधिकार का हनन का मामला है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष (Vidhan Sabha Speaker) से कार्रवाई की मांग भी की है। विधानसभा सचिवालय (Vidhan Sabha Secretariat) ने इसी पर गृह विभाग से जवाब मांगा हुआ है।
-कुलभूषण खजूरिया
ये भी पढ़े: SP Baddi रही Ilma Afroz मामले में अपडेट-पुलिस हेडक्वार्टर में क्यों लगाया,सच आया सामने
ये भी पढ़ेः New Year 2025 : कांग्रेस MLA से टकराने वाली आईपीएस Ilma Afroz सीएम सुक्खू से Face To Face