-
Advertisement
हिमाचल: दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को मार डाला
मंडी। हिमाचल (Himachal) के मंडी जिले के बल्ह घाटी के खांदला गांव में विवाहिता की हत्या (Women Murder) का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप पति, सास और ससुर पर लगाया है। महिला के परिजनों के शिकायत के आधार पर बल्ह पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका की पहचान 26 साल की सरोज कुमारी के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पास को लेकर हो रहा था झगड़ा, बीच बचाव करने गए व्यक्ति का मर्डर
‘दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करते थे’
कोटलू-गलमा गांव निवासी पीड़ित माता-पिता द्रोमति देवी और डाहलू राम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि, उनकी बेटी को ससुराल वाले दहेज (Dowery) की मांग को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे। रोजाना मारपीट करते थे। सरोज की शादी 2017 में हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। परिजनों आरोप है कि आरोपियों ने रविवार को सोरज की हत्या कर दी। और अगले दिन मायके वालों को सरोज द्वारा आत्महत्या (Suicide) करने की बात बताई गई। परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में मौत का कारण फंदे से झूलना बताया गया है। मृतका के पति और ससुर को आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले की जांच जारी है। हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group