-
Advertisement
यह करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे कोहली, बस कल T-20 में बनाने होंगे 72 रन
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच में कल से टी-20 (India England T20) सीरीज शुरू होने जा रही है। टी-20 सीरीज में पांच मैच खेले जाने हैं और सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मोटेरा (Narendra Modi Stadium Motera) में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम का हौसला पहले ही सातवें आसमान है तो वहीं टी-20 सीरीज (T20 Series) में इंग्लैंड की टीम वापसी के लिए तैयारी कर रही है। उधर, कल के टी-20 मैच में यदि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Viral Kohli) यदि 72 रन बना लेते हैं तो वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
यह भी पढ़ें: मोटेरा टेस्ट : इंग्लैंड के खिलाड़ियों का घट गया था वजन, मैदान से बार-बार टॉयलेट जा रहे थे खिलाड़ी
️💬 "Let Rishabh Pant be & he will perform well" @RishabhPant17 will only grow from strength to strength, believes @ImRo45 💪#TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/lL2Z0dKr7o
— BCCI (@BCCI) March 10, 2021
दरअसल भारत और इंग्लैंड कल लंबे समय बाद टी-20 (T20 Series) में आमने-सामने होंगी। सीरीज के दौरान दोनों ही दल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत का स्वाद चखना चाहेंगे। हालांकि इसके लिए उसके स्टार खिलाड़ियों (Star Players) का चलना जरुरी है। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली (Viral Kohli) पर सबकी निगाह होगी। विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन (T20 most Runs) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। यही नहीं विराट कोहली की औसत भी 50 के पार है, जो इस फॉर्मेट में अमूमन कम ही देखने को मिलती है। विराट इकलौते ऐसे खिलाड़ी (Players) हैं, जिनकी तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत (Average) है।
Team Headshots done right ✅
Getting all prepped up for the T20Is 🤙🏻😎#TeamIndia #INDvENG @paytm pic.twitter.com/weNZEmCx13— BCCI (@BCCI) March 10, 2021
भारतीय कप्तान (Indian Captain) विराट कोहली के पास अब एक और कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका है। कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस वक्त 2928 रन हैं। वे अगर पहले मैच में 72 रनों की पारी खेल देते हैं तो उनके नाम 3000 रन हो जाएंगे। इसके साथ विराट टी-20 फॉर्मेट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय (Virat Kohli Half-Century) में अभी तक 25 अर्धशतक लगाए हैं, जो इस फॉर्मेट में सबसे अधिक है। हालांकि उन्हें अभी भी अपने पहले शतक (Century) की तलाश है और सभी को उम्मीद होगी कि वह अपने शतकों के सूखे को खत्म करें। बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50.48 की औसत से 2928 रन बनाए हैं।
क्या हैं भारत और इंग्लैंड की टीमें
भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया और वॉशिंगटन सुंदर।
इंग्लैंड की टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस जोर्डन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और रीस टॉप्ले।
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल (सभी मैच शाम सात बजे से)
12 मार्च – पहला टी20 मैच, अहमदाबाद
14 मार्च – दूसरा टी20 मैच, अहमदाबाद
16 मार्च – तीसरा टी20 मैच, अहमदाबाद
18 मार्च – चौथा टी20 मैच, अहमदाबाद