-
Advertisement
International Yoga Day | DC Jatin Lal | Una
ऊना जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर स्थित हॉकी मैदान पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी जतिनलाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि एसपी राकेश सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डीसी ने सभी लोगों से योग को नियमित दिनचर्या में अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में सभी विभागों के अध्यक्ष, स्कूली और कॉलेज छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।