-
Advertisement
#Chamba में 100 पद भरने के लिए तीन अप्रैल को होने वाला साक्षात्कार स्थगित
चंबा। पायनियर्स एमब्रोइडर लिमिटेड कंपनी कालाअंब द्वारा ट्रेनी के 100 पद भरने के लिए 3 अप्रैल को लिए जाने वाले साक्षात्कार (Interview) को स्थगित कर दिया गया है। यह साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय चंबा (Employment Office Chamba) में निर्धारित किया गया था, उसे अवकाश के चलते अब स्थगित कर दिया गया है। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि जल्द ही अगली तिथि निर्धारित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Himachal : चंबा में कैंपस साक्षात्कार से भरे जाएंगे 300 पद, इस दिन होंगे interview
बता दें कि पायनियर्स एमब्रोइडर लिमिटेड कंपनी कालाअंब का कैंपस इंटरव्यू 3 अप्रैल को होगा था। इसमें कुल 100 पद ट्रेनी के पद भरे जाने थे। योग्यता पांचवीं पास या अधिक मांगी गई थी और आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक थी। चयनित युवाओं को योग्यता के अनुसार निजी कंपनी (Private Company) द्वारा मासिक वेतन 7,500 से लेकर 12,000 रुपए तक दिया जाना है। इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार के लिए मूल शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर रोजगार कार्यालय चंबा रंग महल में 11 बजे उपस्थित होने को कहा था। पर अब यह साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं।