-
Advertisement
BJP Flag : होशियार सिंह के घर बीजेपी का उल्टा झंडा, वीडियो हो रहा वायरल
Hoshiyar Singh: देहरा। वर्ष 2022 में देहरा से विधानसभा का बतौर निर्दलीय (Independent)चुनाव जीतने वाले होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है हालांकि वह अभी मंजूर नहीं हुआ है। इस बीच एक माह के अंतराल के बाद आज होशियार सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र देहरा (Dehra) आ रहे हैं। ऐसे में उनके घर को भी भगवा रंग में रंगने का काम बराबर हुआ,लेकिन यहां गड़बड़ी हो गई। उनके घर पर जो बीजेपी का झंडा( BJP Flag)लगाया गया, उसे उल्टा लटका दिया गया। बस फिर क्या था,उनके चाहने वालों ने इसे वायरल कर डाला। और होशियार सिंह फिर से चर्चा में आ गए।