-
Advertisement
ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज कर रहा BCCI, अब इस देश के लिए खेलेंगे
Ishan Kishan and Prithavi shaw : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दो युवा खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) नजरअंदाज कर रहा है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishaan Kishan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को चयनकर्ता (BCCI Selectors) मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा नहीं बना रहे हैं ऐसे में दोनों खिलाड़ी किसी दूसरे देश के लिए खेलने का फैसला ले सकते हैं।
बीसीसीआई ने किशन से तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में शामिल किया गया था। लेकिन मैनेजमेंट के सामने शारीरिक एवं मानसिक थकान का हवाला देते हुए वह इस टीम से बाहर हो गए थे और अब उनको आगामी मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है चाहे फिर वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले हो या वनडे मैच (T20 and ODI matches)। वहीं, इस मामले के बाद अब बीसीसीआई ने किशन का सालाना अनुबंध (Annual Contract) से भी तोड़ दिया था और टीम इंडिया से भी किनारे कर दिया था।
डोपिंग केस लगने के बाद पृथ्वी की बढ़ी मुश्किलें
उधर, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भी बीसीसीआई टीम (BCCI) में शामिल नहीं कर रही है। अपने क्रिकेट करियर को खतरे में देख अब दोनों ही खिलाड़ी दूसरे देश की तरफ से खेलने के लिए अपनी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं। गौर हो, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपने करियर की शुरुआत धमाकेदार की थी लेकिन समय के साथ उनकी फॉर्म भी गिरती गई और उनकी फिटेनस में भी चेंजेस देखने को मिले। वहीं, उन पर डोपिंग का भी केस लगा है। इस केस के बाद उनको बीसीसीआई ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
अमेरिका दे सकता है दोनों को मौका
अब इन दोनों खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट करियर (Cricket carrier) के खत्म होने का डर सता रहा है। इसलिए ये दोनों ही खिलाड़ी अब किसी दूसरे देश की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। खबरें तो यह भी आ रही हैं कि दोनों ही खिलाड़ियों को अमेरिका क्रिकेट बोर्ड (America Cricket Board) की तरफ से खेलने का प्रस्ताव दिया जा सकता है ऐसे इसलिए क्योंकि, अमेरिका की क्रिकेट टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
नेशनल डेस्क