-
Advertisement
12 दिनों में 5.4 सेंटीमीटर धंसा जोशीमठ,बीते साल दो जनवरी से शुरू हुई थी घटना
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) ने जोशीमठ पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसरो की रिपोर्ट है कि जोशीमठ सिर्फ 12 दिनों में 5.4 सेंटीमीटर नीचे गया,मसलन इन दिनों में 5.4 सेंटीमीटर जमीन धंस गई। सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से समझाया गया है कि 27 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच जोशीमठ की जमीन 5.4 सेंटीमीटर नीचे गई। ये भी बताया गया है कि ये घटनाक्रम बीते साल दो जनवरी 2022 से शुरू हुआ था।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे गंगा विलास क्रूज को किया रवाना, पढ़े इसकी खासियतें
इसरो की रिपोर्ट (ISRO Reports) में कहा गया है कि अप्रैल से नवंबर 2022 के बीच जमीन धंसने की दर बहुत कम थी। इस दौरान जोशीमठ नो सेंटीमीटर नीचे गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि क्राउन ऑफ द सब्सिडेंस (Crown of the Subsidence) 2180 मीटर की ऊंचाई पर जोशीमठ-औली रोड (Joshimath-Auli Road) पर स्थित है। इससे पता चलता है कि जमीन धंसने से जोशीमठ-औली सडक भी धंसने वाली है। काटरेसैट-2एस सैटेलाइट (Cartosat-2S Satellite) से ली गई तस्वीरों में इसरो ने जोशीमठ में सेना के हेलीपैड और नरसिंह मंदिर (Narasimha Temple) समेत पूरे शहर को संवेदनशील क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया है।