-
Advertisement
हिमाचल में बड़ा फेरबदल, 32 बीडीओ और प्रोजेक्ट अधिकारी बदले, यहां जाने लिस्ट
शिमला। हिमाचल में मंगलवार को बड़ा फेरबदल (Transfer) किया गया है। प्रदेश में 32 डिप्टी डायरेक्टर कम प्रोजेक्ट अधिकारियों और बीडीओ (BDO) के तबादला आदेश (Transfer Order) जारी किए गए हैं। इस बारे में मंगलवार दोपहर बाद अधिसूचना भी जारी कर दी गई। यह सभी तबादला आदेश हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव (VidhanSabha Election) के मद्देनजर किए गए हैं। वहीं ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को जल्द ही अपनी नई जगह पर तैनाती के आदेश दिए गए हैं।
बीडीओ विनय कुमार को बिलासपुर सदर से डेवलपमेंट ब्लॉक परागपुर, नीशी महाजन को सलूणी से फतेहपुर, सुरेंद्र कुमार को भरमौर से इंदौरा, अश्वनी कुमार को तीसा से धनोटू, केसर सिंह को कांगड़ा से कुल्लू, कंवर सिंह को परागपुर से बाला चौकी, सुषमा कुमारी को नगरोटा सूरियां एनआरएलएम बिलासपुर, श्याम सिंह को नूरपुर से गोहर लगाया गया है।
डीडी कम पीओ कमल देव को डीआरडीए हमीरपुर से मंडी, जयवंती को कुल्लू, सुरजीत सिंह को कुल्लू से शिमला, नवीन कुमार – 11 को मंडी से ऊना, राजकुमार सोलन से हमीरपुर और संजीव ठाकुर का ऊना से डीआरडीए सोलन तबादला किया गया है।
परियोजना निदेशक एनआरएलएम चंबा के योगेश कुमार को भेडू महादेव, परियोजना निदेशक एनआरएलएम कुल्लू के न्योन को परियोजना निदेशक एनआरएलएम केलांग, परियोजना निदेशक एनआरएलएम मंडी की शिपाली को परियोजना निदेशक एनआरएलएम चंबा, परियोजना निदेशक एनआरएलएम सोलन के तपिंद्र नेगी को परियोजना निदेशक एनआरएलएम मंडी, डीआरडीए चंबा के महेश चंद को कांगड़ा और आरडीडी हेड क्वार्टर अभिषेक शर्मा को ननखड़ी में तैनाती दी है।
सिकंदर को सुलह भेडू से बमसन, तवींद्र कुमार को बरोह से रोहड़ू, बशीर खान को गोहर से नूरपुर, चेतराम को बालीचौकी से राजगढ़, विनय चौहान को धनोटू से नगरोटा सूरियां, विवेक को निहरी से पट्टा, अरविंद गुलेरिया को राजगढ़ से सलूणी, कंवर तन्मय को चौपाल से भरमौर, रोशन लाल को छोहरा से निहरी, प्रताप चौहान को रोहड़ू से पावंटा साहिब, अंशुल शांडिल को रामपुर से हिप्पा, परियोजना निदेशक एनआरएलएम बिलासपुर हिमाशी शर्मा को बैजनाथ लगाया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट, किसे कहां भेजा…..Transfer Order