-
Advertisement
JagatSinghNegi/BJP/CBI
कांग्रेस की जातिगत जनगणना की मांग को लेकर नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के कांग्रेस पर जाति आधार पर देश को बांटने का आरोप पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि 9 वर्षों से केंद्र में बीजेपी की सरकार है और देश को बांटने का सवाल तो बीजेपी से पूछा जाना चाहिए। चुनाव के समय पर अक्सर बीजेपी देश में जाति, हिंदू- मुस्लिम पर सवाल खड़ी करती है और संविधान बदलने की बात करती है। आज देश में अघोषित इमरजेंसी जैसी स्थिति बन गई है। संविधान को इतना खतरा इससे पहले किसी सरकार में नहीं हुआ। जो कोई सरकार से सवाल पूछता है उसे पर ईडी -सीबीआई से कार्रवाई कराई जाती है।