-
Advertisement
Jeep Grand Compass: फॉर्च्यूनर की टक्कर में 7 सीट वाली जीप; लीक हुई जानकारी, यहां देखें
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Jeep भारतीय बाजार में Compass एसयूवी का 7-सीटर वर्जन लाने की तैयारी में है। 7-सीट वाली Jeep Compaas के डीटेल ऑनलाइन लीक हो गए हैं। एक ब्राजीलियन वेबसाइट पर लीक हुई रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे Jeep Grand Compass नाम से लॉन्च किया जाएगा। Auto Exporte नाम की इस वेबसाइट के मुताबिक Jeep Grand Compass से ब्राजील में 2021 में पर्दा उठाया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी Compass facelift भी पेश करेगी। दोनों गाड़ियां एक ही डिजाइन और स्टाइल पर बेस्ड होंगी।
कंपनी की लाइनअप में यह नई एसयूवी 5-सीटर कंपस से ऊपर की रेंज में आएगी। मार्केट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फॉर्ड एंडेवर, स्कोडा कोडियाक और महिंद्रा अल्टूरस जी4 जैसी एसयूवी से होगा। वेबसाइट से पता चलता है कि इस गाड़ी में कई तरह के कॉस्मेटिक अपडेट्स देखने को मिलेंगे। इसके तहत ग्रिल्स, हेडलैम्प्स, नई एलॉय व्हील्स, टेललैम्प को नए अंदाज में पेश किया जाएगा। कैबिन की बात करें, तो इसका इंटीरियर नया होगा। एसयूवी में 3-लाइन में 7-सीटें होंगी। ग्रैंड कंपस में लेदर अपहोस्ट्री और अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे। इस नई एसयूवी में पैनरोमिक सनरूफ भी मिलने की उम्मीद है। संभव है कि इस SUV में पैनोरोमिक सनरूफ भी दे। हालांकि, नए 7 सीटर Jeep Grand Compass में 2.0 लीटर डीजल इंजन ही होगा, जिसमें ग्राहकों मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा।