-
Advertisement
झारखंड: मुठभेड़ में PLFI का एरिया कमांडर सहित 3 नक्सली ढेर, एक घायल हुआ
नई दिल्ली। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए जबकि एक नक्सली घायल हुआ है। झारखंड के आईजी (ऑपरेशन) साकेत कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ सुबह 4:30 बजे शुरू हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार पोड़ाहाट के जंगल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत तीन नक्सली के मारे गये हैं और एक बुरी तरह घायल है। गोली से घायल हुए नक्सली को तीन-चार गोलियां लगी हैं।
यह भी पढ़ें: US में जारी है Covid-19 का तांडव: तीन महीने में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 1 लाख के पार
मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग गए
उसे गंभीर हालत में लेकर सुरक्षा बल के जवान व पुलिस चक्रधरपुर पहुंची है। चक्रधरपुर के अस्पताल में तैनात चिकित्सा टीम ने घायल का इलाज भी शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ टेबो थाना इलाके के मानमारूबेड़ा सहित तीन स्थानों पर अलग-अलग हुई। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग गए। सुरक्षा बलों के जवानों ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। रुक-रुक कर हो रही मुठभेड़ के बीच सर्च ऑपरेशन भी जारी है। सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके में कांबिंग शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Speak up India: सोनिया बोलीं- सरकार की ऐसी बेरुखी कभी नहीं देखी; राहुल ने उठाई ये 4 मांगें
जिस दस्ते से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई उसमें 13 नक्सली थे
सुरक्षा बल के जवानों को किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। जिन जगहों पर मुठभेड़ हुई है वह नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है। यह नक्सलियों का पनाहगार भी रहा है। पीएलएफआइ के जिस दस्ते से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई उसमें 13 नक्सली शामिल थे। सिंह ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को एक एके 47 राइफल, कट़टा व अन्य हथियारों सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक स्थान पर जुटे हुए हैं।