-
Advertisement

अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए जल्द लॉन्च होगा #Jupiter_Perfume; जानें कीमत और खासियत
नई दिल्ली। अगर आप परफ्यूम और अंतरिक्ष दोनों चीजों के बराबर प्रेमी हैं, तो यह खबर समझिए आपके लिए ही है। दरअसल परफ्यूम निर्माता कंपनी टोली द्वारा अंतरिक्ष के प्रति रुचि रखने वालों के लिए एक खास तरह का परफ्यूम बनाया है। कंपनी द्वारा बृहस्पति ग्रह की गंध वाला यह परफ्यूम (Jupiter Perfume) बनाया है। कंपनी ने इसे सड़े हुए अंडों, सफाई उत्पादों और कड़वे बादामों को मिलाकर तैयार किया है। अगर वैज्ञानिक तरीके से कहें तो हाइड्रोजन सल्फाइड और आमोनिया को मिलाकर हाइड्रोजन साइनाइड की गंध पेश की गई है।
15 और 50 मिलीलीटर की बोतल में बेचा जाएगा
यह पदार्थ बृहस्पति ग्रह के वातावरण में कम मात्रा में पाए जाते हैं। यह अणाविक हाइड्रोजन और हीलियम से बने होते हैं। ज्यूपिटर नामक एक परफ्यूम (Jupiter Perfume) को 26 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा और इसके लिए आप ऑर्डर दे सकेंगे। 15 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 2492 रुपए रखी गई है और 50 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 4326 रुपए रखी गई है।
यह भी पढ़ें: गजब! इस अनोखे पेड़ पर एक-दो नहीं, लगते हैं 40 तरह के अलग-अलग फल
टोली परफ्यूम के अधिकारी एपोस्टोलोस चारिसिस ने कहा, मैं इस परफ्यूम को बनाने के दौरान ग्रह पर मौजूद इन तीन पदार्थों से काफी प्रेरित हुआ। ‘मेरा मतलब है – मैं चमेली और गुलाब से प्यार करता हूं और अभी भी अपनी रचनाओं में उनका उपयोग करना जारी रखूंगा, लेकिन मैंने महसूस किया कि इत्र में कई सामग्रियों का उपयोग किया जा सकता है और मैं अपनी रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने और नए झुकाव खोजने के तरीकों की तलाश कर रहा था। इस परफ्यूम को लगाने वाली एक ऐसी दुनिया में पहुंच जाएंगे जहां कोई इनसान नहीं रहता। कंपनी ने इस परफ्यूम को बनाने के लिए तीन साल तक प्रयोग किए।