-
Advertisement
कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने हिमाचल कबड्डी फेडरेशन पर लगाए गंभीर आरोप, धमकी भी दी
कबड्डी स्टार व पद्मश्री अजय ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कबड्डी फेडरेशन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। अजय ठाकुर (Ajay Thakur)ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर हिमाचल प्रदेश कबड्डी फेडरेशन ( Himachal Pradesh Kabaddi Federation) पर गंभीर सवाल खड़े किए है। इतना ही नहीं उन्होंने फेडरेशन पर खिलाड़ियों के चयन को लेकर लेन-देन और कबड्डी को बेच देने के आरोप लगाए हैं। अजय ठाकुर ने कबड्डी के खेल में बेहतर भविष्य व सपने देखने वाले युवाओं व उनके परिजनों से दलाली सीखने की अपील की है क्योंकि अगर कबड्डी के क्षेत्र में अच्छा भविष्य बनाना है तो अच्छा खिलाड़ी ही नहीं दलाली करने वाले लोगों के बच्चों को पैसे के दम पर ही टीमों में जगह मिलने लगी है। वहीं कबड्डी फेडरेशन ने अजय ठाकुर के आरोपों के नकारते हुए इस पर जवाब देने की बात कही है
यह भी पढ़ें- आनी के भीमड़वार नाले में आई बाढ़ः कई वाहन बहे, श्रीखंड यात्रा पर अस्थायी रोक
अजय ठाकुर का कहना है कि एक गरीब परिवार का बेटा अब कबड्डी में अपना अच्छा भविष्य सजाने के सपने नहीं देख सकता क्योंकि अब हिमाचल प्रदेश कबड्डी फेडरेशन में दलाली शुरू हो गई है। उन्होंने कबड्डी फेडरेशन ( Kabaddi Federation) पर सवाल उठाते व आरोप लगाते हुए कहा है कि वह आज शाम को सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाइव आकर पूरे तथ्यों के साथ फेडरेशन के लोगों का खुलासा करके उन्हें नंगा करेंगे और बताएंगे कि किन-किन खिलाड़ियों से फेडरेशन के लोगों द्वारा पैसे मांगे गए हैं और किन-किन खिलाड़ियों को पैसे के दम पर टीम में खिलवाया गया है। अजय ठाकुर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वे किसी से डरने वाले नहीं है और जिस लहजे से फेडरेशन के लोग सवाल करेंगे उसी लहजे से उन्हें जवाब भी दिया जाएगा। अजय ठाकुर ने कहा कि अगर किसी की पिटाई भी करनी पड़ी तो भी वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार को लेकर खुलासा करेंगे और तथ्यों के साथ फेडरेशन के लोगों को नंगा किया जाएगा।
उधर कबड्डी फेडरेशन ने अजय ठाकुर के आरोपों के नकारते हुए इस पर जवाब देने की बात कही है। साथ ही इस संबंध में डीजीपी संजय कुंडू से भी शिकायत करने की बात फेडरेशन कह रहा है।