-
Advertisement
#Himachal_BJP: इंदु गोस्वामी को बधाई देकर पलटी मार गए कैलाश विजयवर्गीय, Tweet कर बोले गलती हुई
इंदु गोस्वामी (Indu Goswami) को हिमाचल बीजेपी की अध्यक्ष बनने की बधाई देने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP general secretary Kailash Vijayvargiya) दिन ढलने से पहले ही पलटी मार गए हैं। ये वही कैलाश विजयवर्गीय हैं जिन्होंने ट्वीट (Tweeted) कर राज्यसभा के लिए चुनी गई इंदु गोस्वामी को हिमाचल की बीजेपी अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी थी।
यह भी पढ़ें: Indu Goswami को हिमाचल BJP President बनने का ये कैसा ट्वीट
एक लिंक से मिली जानकारी के आधार पर हिमाचल प्रदेश BJP की कमान इंदूजी गोस्वामी को सौंपे जाने संबंधी गलत ट्वीट हमारी टीम से हो गया था, वस्तुतः किसी को भी प्रदेश का दायित्व अभी तक नहीं सौंपा गया है
गलती का हमें खेद है#KailashOnline मीडिया टीम@JPNadda @ArunSinghbjp @ianuragthakur
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 9, 2020
अब उन्होंने एक ताजा ट्वीट कर लिखा है कि एक लिंक से मिली जानकारी के आधार पर हिमाचल बीजेपी की कमान इंदु गोस्वामी को सौंपे जाने संबंधी गलत ट्वीट हमारी टीम से हो गया था। वास्तव में किसी को भी प्रदेश का दायित्व अभी तक नहीं सौंपा गया है। उन्होंने लिखा है कि गलती का हमें खेद है। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने इस ट्वीट को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) को भी टैग किया है।