-
Advertisement
Kiratpur to Manali | NHAI | Four Lane Project |
कीतरपुर से मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के एक बड़े भाग का उदघाटन जल्द ही होने वाला है। एनएचएआई की मंडी यूनिट ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस पर ट्रैफिक भी सुचारू कर दिया गया है लेकिन इस प्रोजेक्ट का औपचारिक उदघाटन होना बाकी रह गया है। इसलिए एनएचएआई की मंडी यूनिट ने इस भाग के उदघाटन के लिए मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया है। एनएचएआई ने इस पूरे प्रोजेक्ट का थ्री डी मॉडल बनाने का ऑर्डर भी दे दिया है। जिस स्थान पर उदघाटन होगा वहां पर इस मॉडल को रखा जाएगा और इसके माध्यम से पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी जाएगी।