-
Advertisement
केएल ठाकुर का आरोप: बीजेपी के इशारे पर पुलिस ने खनन साइटों पर की कार्रवाई
नालागढ़। हिमाचल के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र (Nalagarh Assembly Constituency) से बीजेपी के बागी उम्मीदवार व पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बीजेपी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी लखविंदर राणा (BJP candidate Lakhwinder Rana) और बड़े नेताओं द्वारा उनपर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को मेरे निकट संबंधियों की खनन साइटों (Mining Sites) पर पुलिस की छापेमारी करवाई गई। पुलिस की यह सारी कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। क्रशर (Stone Crusher) मालिक व पूर्व विधायक केएल ठाकुर के बेटे ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले खनन विभाग से इन खनन साइटों की परमिशन ली थी। जिसके कागज भी पुलिस को दिखाए गए। बावजूद इसके पुलिस ने इन साइटों पर छापेमारी (Raid) की और टिप्पर और पोकलेन मशीन को जब्त किया। इस पर केएल ठाकुर (KL Thakur) ने कहा कि हमने कोई भी अवैध काम नहीं किया है। पुलिस ने बड़े नेताओं के दबाव में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट: कौल सिंह नेगी प्रमाण पत्र मामले को दो दिन में निपटाए तहसीलदार रामपुर
केएल ठाकुर ने बताया कि बीजेपी के नेता लगातार उन्हें नामांकन (Nomination) वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) जब शिमला आए थे, तब भी उन्हें मिलने के लिए बुलाया जा रहा था। लेकिन जब वह इसके लिए तैयार नहीं हुए तो मुझे डराने के लिए इस तरह की हरकत की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की यह नीति उन्हें ले डूबेगी। उनकी इस हरकत का असर नालागढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने लखविंदर राणा पर भी गंभीर आरोप लगाए। केएल ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में वह इस मामले में कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं। वहीं जब इस बारे में खनन अधिकारी सोलन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर लीज़ वाली जगह पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।