-
Advertisement
राजेंद्र जार पर गिरी गाज, कुलदीप पठानिया बने हमीरपुर कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में कांग्रेस (Congress) ने पार्टी संगठन में बदलाव करते हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार को पद से हटा दिया है। अब राजेंद्र जार की जगह पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
बता दें कि पिछले काफी दिनों से पार्टी संगठन में बदलाव को लेकर असमंजस चल रही थी। जिसके चलते अब पार्टी ने मतदान से हफ्ता पहले इस अदला-बदली पर मुहर लगा दी है। कांग्रेस पार्टी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने जार को हटाने के लिए पत्र जारी किया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी इसकी सूचना भेज दी है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को जारी किया नोटिस, चार सप्ताह में मांगा जवाब, जाने क्यों
गौरतलब है कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। जिला अध्यक्ष निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले आशीष शर्मा को पार्टी में शामिल करवाने और टिकट दिलवाने के लिए दिल्ली तक गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से भी मुलाकात की थी। राजेंद्र जार आशीष शर्मा के ससुर हैं।
जनसभा में नहीं हुए थे शामिल
बता दें कि शहर में सचिन पायलट की मौजूदगी में जनसभा हुई थी, जिसमें राजेंद्र जार शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि राजेंद्र जार को किसी भी वक्त पद से मुक्त किया जा सकता है।