-
Advertisement
Rathore का वार- नगर निगम पार्षदों पर दबाव बना रही बीजेपी- किया आगाह
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने बीजेपी (BJP) पर नगर निगम (Nagar Nigam) के नव निर्वाचित पार्षदों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पार्षदों के किसी भी जोड़तोड़ के किसी भी प्रयास के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि कांग्रेस (Congress) इसे सहन नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी इन चार नगर निगम में चुन कर आए पार्षदों पर दबाव बना कर उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए जोड़तोड़ में लगी है। राठौर ने कहा कि बीजेपी का लोकतंत्र में कोई भी विश्वास नहीं है। लोकतंत्र की मर्यादाओं का हनन करना, जनमत की चोरी करना बीजेपी की आदत है।
यह भी पढ़ें: राठौर बोले- नगर निगम में कांग्रेस की जीत ने बीजेपी का अहंकार तोड़ा
राठौर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं (Panchayati Raj Institutions), नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपने पक्ष में जिस प्रकार जनमत को चुराया था, उसे देख कर ही कांग्रेस ने नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इन चुनाव में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) इन चुनाव से पहले अपनी पार्टी की लोकप्रियता की बड़ी-बड़ी डींगें हांकते नहीं थकते थे, जो अब सारी हकीकत चुनाव परिणाम के बाद सबके सामने आ गई है। राठौर ने सीएम सहित बीजेपी नेताओं को आगाह किया है कि वह लोगों को भ्रमित करने की कोशिश ना करें और न ही जनमत का अपमान। उन्होंने कहा है कि सीएम को प्रदेश में अब अपनी हार खुले मन से स्वीकार कर लेनी चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group