-
Advertisement
वीकएंड बंद के बाद मजदूरों को Lockdown का भय, कर रहे घर वापसी की तैयारी
शिमला। देश व प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। देश के कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) अन्य बंदिशें लगाई गई है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की बात करें तो यहां पर शनिवार व रविवार को सरकारी प्रतिबंधों (Restrictions) के साथ बाजार बंद रखे गए हैं। राजधानी शिमला में भी दो दिन तक बाजार बंद है। ऐसे में लोगों में फिर से लॉक डाउन का भय पैदा हो गया है। शिमला में दिहाड़ी मजदूरी (Labourer) कर रोजी रोटी कमा रहे बाहरी राज्यों के मजदूरों ने भी घर वापसी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः कोरोना की चेन तोड़ने में सरकार का सहयोग,दुकाने बंद-सड़कों पर वीरानगी का आलम
शिमला से पलायन कर रहे मजदूरों का कहना है कि कोरोना (Corona) के चलते उनका काम ठप हो गया है। उनको आशंका है दो दिन के बंद के बाद सरकार लॉकडाउन भी लगा सकती है। पिछले साल भी लॉक डाउन के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोबारा ऐसा न हो इसलिए समय रहते निकलना ही उचित होगा। मजदूरों का कहना है कि सरकार उन्हें दिलासे तो देती हैं लेकिन फिर होता कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ेः तारीख पर तारीखः कब शुरू होगा सीएम के गृह जिला में कोरोना मरीजों के लिए फेब्रिकेटिड अस्पताल?
हिमाचल में पिछले कुछ समय में कोरोना मरीजों की संख्या तो बढ़ी है लेकिन सरकार लगातार लोगों को एहतियात बरतने को कह रही है। ऐसे में जो लोग दूसरे राज्यों से यहां पर आ कर मजदूरी कर रहे है या फिर रेहड़ी फड़ी लगा कर रोजी रोटी कमा रहे हैं। उनमें थोड़ा भय पैदा हो गया है। हालांकि प्रदेश सरकार बार- बार लॉकडाउन लगाने से इनकार कर रही है। सीएम जयराम ने पिछले दिनों स्पष्ट किया था कि ऐसा करने से लोगों की रोजी रोटी पर असर पड़ेगा।