-
Advertisement
रोजगार छीनने की तलवार के बीच क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर माने, Juice पीकर उठ गए
काजा। रोजगार छीनने की तलवार के बीच क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ मजदूर (labourers) आज आश्वासन के बाद मान गए हैं। उन्हें सरकार से इस बात का आश्वासन दिलाया गया है कि किसी तरह बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने मजदूरों को जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाई। समदो काजा ग्राफू मार्ग (Samado Kaza Grafu Marg) पर ये लोग बीती छह जून से क्रमिक भूख हड़ताल (Chain hunger strike) पर थे।
यूनियन के अध्यक्ष प्रीतम और नोरबू बुधा ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले से उनके रोजगार छीनने की तलवार लटक हुई थी। इसी वजह मजदूर यूनियन क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे थे। हमें आश्वासन दिया गया है कि उन्हें किसी तरह से बेरोजगार होने नहीं दिया जाएगा। इसके चलते ही हमने क्रमिक भूख हड़ताल खत्म कर दी है।