-
Advertisement
हमीरपुर मेडिकल कालेज: जमीन पर सोने को मजबूर हैं गर्भवती महिलाएं, वार्ड में बेड नहीं
हमीरपुर। जिला मुख्यालय में लोगों को जहां मेडिकल कालेज (Hamirpur Medical College) व अस्पताल खोलने से राहत की उम्मीद थी, लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा। राहत तो छोड़िए, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को मीडिया ने जब हमीरपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा किया तो प्रसूति वार्ड (Maternity Ward) में एक बेड पर 2-3 मरीजों का इलाज चल रहा था। गर्भवती महिलाएं (Pregnant Women) जमीन पर लेटी थीं, क्योंकि वार्ड में उनके लिए बिस्तर काफी नहीं हैं।
भीषण गर्मी में मरीजों के परिजन और उनके साथ आए बच्चे भी बेहाल रहे थे। बरामदों में और रैंप भी मरीजों से भरे हुए हैं। एमएस अनिल वर्मा ने बताया कि अस्पताल की ऊपरी मंजिल का काम चला हुआ है, जिसकी वजह से दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हमीरपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के लगते जिलों से भी मरीज आते हैं, जिससे प्रसूति वार्ड में अत्यधिक भीड़ रहती है।
यह भी पढ़े:बरसात आते ही हुई स्क्रब टाइफस की दस्तक, IGMC में 13 मरीज भर्ती