-
Advertisement
पुलिस व बीआऱओ ने बर्फबारी के बीच लेह भेजे 117 वाहन, देखें तस्वीरें
केलांग। हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिला लाहुल स्पीति ( lahul spiti) में बर्फबारी के चलते फंसे लेह ( leh) के लोगों को उनके घर पहुंचा दिया है। इसके अलावा दरचा में फंसे 200 से अधिक मजदूरों को भी सुरक्षित लेह पहुंचा दिया है। बीआरओ, लाहुल स्पीति प्रशासन और पुलिस की ओर से संयुक्त बचाव अभियान चलाया गया , जिसमें 117 यात्री वाहन को सरचू की ओर बारालचा दर्रे से सुरक्षित पार कराया गया। 4 अप्रैल की दोपहर मनाली-लेह नेशनल हाईवे अचानक बंद होने के बाद लेह के लोग हिमाचल प्रदेश में फंसे हुए थे। उधर लेह-मनाली राजमार्ग बर्फबारी के कारण सभी प्रकार के वाहनों के लिए, केलांग से आगे अवरुद्ध है। प्रशासन की ओर से किसी भी वाहन को केलांग से आगे जाने नहीं जाने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें :- बारालाचा में फंसे थे 37 लोग, लाहुल पुलिस व बीआरओ ने आधी रात को रेस्कयू किए
इसके अलावा गुरुवार आधी रात को रेस्क्यू कर केलंग सराय व जिनजिंगबार में ठहराए 37 लोगों के साथ कुल 41 लोग भी सुरक्षित दारचा पहुंच गए हैं।रात बारालचा दर्रे में बर्फ के तूफान में फंसे गए थे , इनमें ट्रक ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री शामिल थे। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि शनिवार पूरा दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चला। 14 घंटे से अधिक समय तक बीआरओ और पुलिस के जवान रोहतांग दर्रे पर डटे रहे। उन्होंने कहा आधी रात 12 बजे तक वाहन चालकों की मदद कर उन्हें सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया। उन्होंने बताया लेह पुलिस ने वाहनों के सुरक्षित लेह पहुंचने की पुष्टि की है।