-
Advertisement
एचपीयू के हॉस्टल की पांचवी मंजिल के गिरा छात्र, किन्नौर का था रहने वाला
HPU Student Death: हिमाचल प्रदेश विवि ( HPU) में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एचपीयू के एक हॉस्टल से गिरने से छात्र की मौत हो गई है। घटना देर रात की है। एचपीयू के एसबीएस ( शहीद भगत सिंह ) हॉस्टल में एक छात्र की 5वीं मंजिल से गिरने से ही मौके पर दर्दनाक मौत ( Death) ही गई है।
छात्र की पहचान किन्नौर जिले (Kinnaur district)के रहने अखिल के रूप में हुई है और वह एचपीयू में विधि विभाग (लॉ) में प्रथम वर्ष का छात्र था। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem)के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। छात्र हॉस्टल से कैसे गिरा फिलहाल इसकी जानकारी नही मिल पाई है। पुलिस मौके पहुंच गई है। घटना स्थल को सील कर दिया है और जांच की जा रही है। छात्र की मौत को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP) मुखर हो गई है तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कुलपति एवं प्रति कुलपति का विरोध व घेराव किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में आज ईसी कार्यकारी परिषद की बैठक भी है, जिसे रद्द करने की मांग की जा रही है। विश्वविद्यालय को आज विद्यार्थी परिषद द्वारा ताला लगाने का काम किया जाएगा।
उधर डीएसपी HPU गौरी दत्त शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हॉस्टल में गिरने से एक छात्र की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि छात्र कैसे गिरा इसके विषय में जांच की जा रही है।