-
Advertisement
Liquor Factory | Una | Protest |
ऊना के औद्योगिक क्षेत्र धमांदरी में प्रस्तावित शराब उद्योग के खिलाफ न केवल स्थानीय ग्राम पंचायत अपितु आसपास की करीब 5 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शराब उद्योग के खिलाफ हल्ला बोल कर दिया है। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का आरोप है कि शराब फैक्ट्री के लिए किसी भी पंचायत द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है लेकिन तिकड़म बाजी करते हुए यहां पर जबरन शराब उद्योग को खोलने की कवायद शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से जिला प्रशासन को इस शराब उद्योग के खिलाफ ज्ञापन सौंपने आए हैं यदि इसके बावजूद उनकी मांग को हल्के में लिया जाता है तो ग्रामीण सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे।