-
Advertisement
Lok Sabha Elections 2024 : पांचवें चरण की 49 सीटों पर मतदान,राहुल-स्मृति की किस्मत का भी होगा फैसला
नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पांचवें चरण (Fifth Phase) के लिए मतदान चल रहा है। इस चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान (Voting) हो रहा है। पांचवें चरण में कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 82 प्रत्याशी यानी 12 फीसदी महिलाएं भी चुनाव मैदान में हैं।
"Nothing like voting, I vote for sure."
Our national icon, @RajkummarRao, cast his vote and appealed to everyone to visit their polling stations and cast their vote. #YouAreTheOne#Phase5 #GeneralElections2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/IolUVmxSkL
— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 20, 2024
अक्षय कुमार ने पहली बार किया वोट
पांचवें चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला समेत सात केंद्रीय मंत्रियों के किस्मत का भी फैसला होगा। वहीं, बॉलीवुड एक्टर और भारत की नागरिकता लेने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पहली बार वोट किया। उन्होंने हिंदुस्तान की नागरिकता मिलने के बाद पहली बार मतदान करने को लेकर कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। दरअसल अक्षय कुमार को पिछले साल अगस्त में भारत की नागरिकता मिली थी, इससे पहले उनके पास कनाडा की नागरिकता थी।