-
Advertisement
आश्चर्यजनक है ये सब
/
HP-1
/
Apr 05 20214 years ago
दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नर बबून, शेर के शावक को ऐसे पाल रहा हो,दुलार रहा हो,मानो वह बच्चा बबून का ही हो। आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने टिृवटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। नंदा ने लिखा है कि वास्तव में ये आश्चर्य है। बबून, शेर के शावक को लेकर पेड़ की टहनी पर लेकर उछल-कूद करता भी दिख रहा है।
Tags