-
Advertisement
मंडी वन वृत के खिलाड़ियों ने स्टेट फॉरेस्ट गेम्स में झटके 22 मेडल
वी.कुमार/मंडी। वन वृत मंडी (Forest Circle Mandi) के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय फॉरेस्ट स्पोर्ट्स एंड डयूटी मीट में 22 मेडल (Medals) झटके हैं और साथ ही ओवरऑल चैंपियन का दूसरा खिताब अपने नाम किया है। वहीं, महिला कर्मियों की टीम ने वॉलीबाल में पहला और कबड्डी में दूसरा स्थान हासिल किया है। जीते गए मेडल में 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 8 ब्रांज मेडल शामिल हैं। वन विभाग (Forest Department) की 24वीं स्टेट फॉरेस्ट गेम्स हमीरपुर में संपन्न हुई।
गोल्ड जीतने में महिलाओं की वॉलीबॉल टीम भी शामिल
हमीरपुर (Hamirpur) में आयोजित हुई स्पोर्ट्स एंड डयूटी मीट में प्रदेश के सभी 12 वन वृतों से आए कर्मचारी व अधिकारी खिलाड़ियों ने भाग लिया। मंडी वन वृत के सभी पांचों मंडलों के खिलाड़ी मुख्य वन अरण्यपाल भा.व.से. अजीत ठाकुर और हि.प्र.व.से. अवनीश शर्मा की अध्यक्षता में इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए गए हुए थे। गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वालों में 5000, 1500 और 800 मीटर रेस में कुलविंदर (तीन गोल्ड मेडल), हाई जंप में धर्मेंद्र गुलिया और महिलाओं की वॉलीबॉल टीम का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े:मंडी में 20 से अग्निवीर रैली शुरू, तीन जिलों के 2310 अभ्यर्थी लेंगे भाग
ये रहे सिल्वर और ब्रांज जीतने वाले
सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने वालों में 5000 मीटर रेस में संगीता, डिस्कस थ्रो में प्रिया ठाकुर, चेस में सुरभी शर्मा, बेडमिंटन सिंगल में पूजा ठाकुर, बेडमिंटन डबल में पूजा और प्रिया, हाई जंप में कमला देवी, लांग जम्प में धर्मेंद्र गुलेरिया और महिलाओं की कबड्डी टीम का नाम शामिल है। इसी तरह ब्रांज मेडल जीतने वालों में 1500 मीटर रेस में चंपा देवी, जेबलिन थ्रो में प्रिया ठाकुर, शॉर्ट पुट, जेबलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो में कमला देवी (तीन ब्रांज मेडल) का नाम शामिल है। मुख्य अरण्यपाल वन वृत मंडी अजीत ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।