-
Advertisement
//Manish Garg //Himachal Congress //Election Commission //Postal Ballot
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलट पर हो रहे मतदान में देरी को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है। इस पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा है कि चुनाव आयोग का काम केवल पोस्टल बैलट उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब चुनाव आयोग के पास पोस्टल बैलेट के जरिए मत प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि पोस्टल बैलट के जरिए मतदान कर रहे मतदाता जल्द से जल्द वोट भेजें। उन्होंने कहा कि इसे लेकर पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई है। पोस्ट ऑफिस अधिकारी भी जल्द से जल्द वोट को रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंचा रहे हैं। हिमाचल में इस बार निवार्चन विभाग की ओर से सर्विस और चुनावी ड्यूटी वाले कर्मचारियों को 1 लाख 27 हजार 287 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे। इनमें से 56 हजार 044 बैलेट वापस मिल चुके हैं। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताए 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और आवश्यक सेवाओं वाले वोटरों में से भी 38 हजार 207 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा है कि 8 दिसंबर सुबह 8 बजे तक मिलने वाले पोस्टल बैलट को मतगणना में शामिल किया जाएगा।