-
Advertisement
कमाल है! Lockdown के बीच राजस्थान से सुंदरनगर पहुंच गया मार्बल से भरा ट्रक
सुंदरनगर। देशभर में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन(Lockdown)के बीच एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस के दावों के बावजूद प्रदेश की सभी सीमाओं पर तैनात पुलिस बल की आंखों में धूल झोंकते हुए मार्बल से भरा ट्रक रातो-रात सुंदरनगर पहुंच गया। इससे प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। मामला बुधवार सुबह का है, जब सुंदरनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे-21 पर विश्राम गृह चौक पर एक ट्रक को पकड़ा। इस ट्रक में मार्बल सिस्ट भरा था।
पंजाब नंबर का यह ट्रक (पीबी-65ए-8095) 19 मार्च को राज्यस्थान के कोटा से मार्बल भरकर सुंदरनगर के धनोटू में डिलीवरी देने के लिए निकला था। इसके उपरांत देश में लॉक डाउन होने से बीच रास्ते में ही फंस गया। वहीं ट्रक पिछले कल चंडीगढ़ से सुंदरनगर की ओर निकला और डिलीवरी देने वाले स्थान धनोटू से मात्र 3 किलोमीटर पीछे ही सुंदरनगर पुलिस के जवानों ने दबोच लिया गया। ट्रक चालक व परिचालक की शिनाख्त पृथ्वी सिंह पुत्र जियाराम निवासी रायपुर रानी जिला पंचकूला और संतोष कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी बेहरन तहसील नादौन जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है। दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़ से यहां पहुंचने तक ही होने के कारण उन्हें प्रशासन ने क्वांटराइन होम सलापड़ भेज दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश की सीमा से सुंदरनगर तक के लगभग 90 किलोमीटर की दूरी में दर्जनों नाकाबंदी को पार कर यह ट्रक कैसे सुंदरनगर पहुंच गया। सवाल यह भी है कि विभिन्न नाकों पर मौजूद पुलिस ने इस ट्रक को कैसे आगे जाने दिए। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है।