-
Advertisement
medical camp/ Divyang/solan
/
HP-1
/
Mar 21 20242 years ago
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला के दिव्यांग बच्चों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इस शिविर में जिला के नौ शिक्षा खंडों से बच्चे थेरेपी लेने के लिए संस्थान में पहुंचे। सरकार की मुहिम के मुताबिक दिव्यांग बच्चों को थेरेपी प्रदान की जा रही है। जिसके लिए सुंदर नगर के रिहैबिलिटेशन सेंटर से तीन डॉक्टरों को बुलाया । इन बच्चों के आने जाने का खर्चा और रहने का खर्चा भी सरकार की ओर से दिया जाएगा।
Tags
