-
Advertisement
हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के सदस्यों को सौंपा जिलों का प्रभार
शिमला। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया टीम (Himachal Congress Social Media Team) ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों को जिलों का प्रभार सौंपा है। इसमें स्टेट एग्जीक्यूटिव मेंबर (State executive member) (इंचार्ज ग्राफिक) अनुज चंदेल को सोलन, स्टेट एग्जीक्यूटिव मेंबर नरेंद्र को किन्नौर, रमन शर्मा को बिलासपुर (Bilaspur), एसपी नेगी को शिमला व लाहुल स्पीति, विनय कुमार को कुल्लू (Kullu), संतोष कुमार को मंडी, दुष्यंत डोगरा को चंबा, हेमंत जोशी को सिरमौर, जीवन मोक्टा को कांगड़ा, अमन दरोच को हमीरपुर व नितेश कुमार को ऊना (Una) जिला का प्रभार सौंपा है।
यह भी पढ़ें :- Himachal: ये दो कांग्रेसी 6 साल के लिए निष्कासित, दयाल प्यारी को बड़ी जिम्मेदारी
इंडियन यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) के हिमाचल प्रभारी मनु जैन ने इस बारे आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने जिला प्रभारियों को सभी प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, वरिष्ठ नेताओं, जिला युवा कांग्रेस कमेटी, जिला/विधानसभा सोशल मीडिया कॉर्डिनेटरस और प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के साथ समन्वय स्थापित कर सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने को कहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group