-
Advertisement

अब #Facebook Messenger पर भी खुद डिलीट हो जाएंगे मैसेज, जल्द मिलेगा Vanish mode
नई दिल्ली। Facebook और WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कुछ ही समय में गायब होने वाले मैसेज की फैसिलिटी देने वाले हैं। इसी के साथ अब कंपनी इसी तरह का एक फीचर Messenger के लिए जारी कर रही है जो Facebook Messenger के अलावा Instagram में भी वैनिश मोड देगा। मैसेंजर में वैनिश मोड फिलहाल चुनिंदा जगहों पर अपडेट के ज़रिए दिया जा रहा है, लेकिन जल्द ही सभी तक पहुंच जाएगा।
Facebook ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा है, ‘मैसेंजर में वैनिश मोड जारी करते हुए हम काफ़ी उत्साहित हैं। इसके तहत आप ऐसे मैसेज भेज पाएंगे जो ख़ुद से ग़ायब हो जाएंगे। जैसे ही आप मैसेज देख लेंगे और चैट से हटेंगे मैसेज ख़ुद ग़ायब हो जाएंगे’। Messenger के वैनिश मोड को यूज करना बेहद आसान है। अपडेट दिए जाने के बाद आप मौजूदा मैसेंजर चैट थ्रेड स्वाइप अप करते ही वैनिश मोड में पहुंच जाएंगे। दोबारा स्वाइप अप करने का बाद फिर से नॉर्मल मोड में आ जाएंगे। फ़ेसबुक मैसेंजर के वैनिश मोड में सिर्फ़ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि जीफ, स्टिकर्स और फ़ोटोज़ भी ख़ुद से ग़ायब हो सकते हैं। इसी तरह का फ़ीचर WhatsApp के लिए भी जारी किया है जो 7 दिन में ख़ुद से मैसेज डिलीट कर देता है।फ़ेसबुक ने कहा है कि मैसेंजर में वैनिश मोड (Vanish mode) तब ही यूज किया जा सकेगा जब दोनों लोग मैसेंजर में एक दूसरे से कनेक्टेड हैं। आप ये भी तय कर सकेंगे कि किसी कॉन्टैक्ट के साथ वैनिश मोड में एंटर करना है या नहीं। अगर कोई वैनिश मोड में चैट का स्क्रीनशॉट लेता है तो आपको इसका भी नोटिफिकेशन मिलेगा। फ़ेसबुक का ये वैनिश मोड पहले मैसेंजर में दिया जा रहा है। इसके बाद कंपनी इसे इंस्टाग्राम के लिए भी जारी करेगी। फ़ेसबुक का ये वैनिश मोड पहले मैसेंजर में दिया जा रहा है। इसके बाद कंपनी इसे इंस्टाग्राम के लिए भी जारी करेगी।