-
Advertisement
उतराला होली सड़क को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की हरी झंडी: राकेश पठानिया
शिमला। कांगड़ा (Kangra) जिला में लम्बे समय से लंबित पड़े उतराला-होली सड़क के निर्माण को भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय शिमला ने मंजूरी प्रदान कर दी है। वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया (Forest, Sports and Youth Services Minister Rakesh Pathania) आज यहां कहा कि इस सड़क के निर्माण से न केवल कांगड़ा और चंबा (Kangra and Chamba) जिला की दूरी कम होगी बल्कि आमजनमानस को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें:धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना में नियुक्त बाहरी लोगों को एक हफ्ते के अंदर करो निष्कासित
उन्होंने कहा कि सीएम जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली राज्य सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला (Hospice) क्षेत्र में एफआरए के तहत अनुमति प्राप्त होने के उपरांत 43 परियोजनाओं के लोक निर्माण विभाग ने टैंडर भी लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में वर्ष 2019 से अब तक 80 विकासात्मक परियोजनाओं को एफआरए की अनुमति मिल चुकी है।
यह सभी परियोजनाएं एफसीए और एफआरए की क्लीयरेंस (Clearance of FCA and FRA) न मिलने की वजह से रूकी हुई थी। वन मंत्री ने कहा कि धर्मशाला क्षेत्र में विभिन्न सम्पर्क सड़कों के निर्माण का कार्य अब तेजी से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है ताकि जिले में रुके हुए विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान की जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group