-
Advertisement
मिंट साइंस केमिकल फैक्टरी में भड़की आग, करोड़ों का सामान जलकर राख
अंबाला। शहर से बीस किलोमीटर दूर शहजादपुर के निकट गांव जटवाड़ के पास मिंटसाइंस केमिकल फैक्टरी में आग लग गई। आग लगने से फैक्टरी (Factory) में रखा सामान तकरीबन सारा जलकर राख हो गया है। इससे फैक्टरी मालिक को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस वक्त आसमान में जोर से बिजली चमक रही थी, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं आग आसमानी बिजली गिरने से लगी होगी।
यह भी पढ़ें: मजदूर दंपति को स्कूल के Toilet में कर दिया क्वारंटाइन, खाना भी वहीं खिलाया
आग रात पौने दस बजे लगी थी, लेकिन उस दौरान आग कम थी इसलिए किसी को पता नहीं लगा। फैक्टरी में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इसके तुरंत बाद ही अंबाला शहर और नारायणगढ़ से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया। कर्मचारी रातभर आग को बुझाने में लगे रहे। उधर, आगजनी के बारे में पता चलते ही मौके पर पंजोखरा थाना एसएचओ हरभजन सिंह व शहजादपुर के नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज भी पहुंच गए। फैक्टरी करीब तीन एकड़ में बनी है। फैक्टरी नई है जिसकी एनओसी भी नहीं आई है। इसके अलावा बताया जा रहा है फैक्टरी में सैनिटाइजर या अन्य प्रकार का केमिकल बनाया जाता था। यही नहीं आग से वहां खड़े ट्रैक्टर, कुर्सियां व जरनेटर आदि सामान भी जलकर राख हो चुका है।