-
Advertisement
शादी का झांसा देकर 4 साल तक युवती के साथ करता रहा गलत काम, पुलिस के पास पहुंचा मामला
Misdeed with Girl in shimla: शिमला में सिरमौर की युवती के साथ दुष्कर्म (Misdeed)का मामला सामने आया है। युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने चार साल तक उसका शारीरिक शोषण किया किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) कर लिया है। पीड़िता सिरमौर जिला की रहने वाली है और शिमला में प्राइवेट सेक्टर (Private Sector)में नौकरी करती है। युवती शिमला में किराए के मकान में रह रही है। आरोप है कि युवक पहले तो शादी के लिए तैयार था, मगर बाद में उसने युवती का अनुसूचित जाति से ताल्लुक होने पर शादी करने से इनकार कर दिया।
गाली-गलौज व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप
जानकारी के अनुसार युवती की वर्ष 2020 में विनीत नामक शख्स से मुलाकात हुई, जो दोस्ती में बदल गई। इसके बाद दोनों आपस में मिलने लगे। विनीत ने युवती के समक्ष शादी करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद युवक पीड़िता से लगातार दुष्कर्म करता रहा। युवती जब भी शादी की बात करती तो युवक कोई ना कोई बहाना लगाकर आगे सरका देता। युवती ने अपनी शिकायत (Complaint)में कहा है कि युवक अब शादी करने से इंकार कर रहा है। इतना ही नहीं वह युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल भी करता है। युवती ने इस संबंध में शिमला के महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अब युवक के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।