-
Advertisement
मार्गशीर्ष माह में कब है मासिक शिवरात्रि ? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
मासिक शिवरात्रि व्रत (Monthly Shivratri Vrat) हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ता है। मार्गशीर्ष माह की शिवरात्रि को भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा-अर्चना करने से और व्रत करने से पूरे परिवार का कल्याण होता है। इस दिन व्रत कर भक्त शिव और मां पार्वती जी को प्रसन्न कर सकते हैं। मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ व्रत से प्रसन्न होकर साधक के सारे कष्ट हर लेते हैं। मार्गशीर्ष माह भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है इसलिए इस माह को बेहद पवित्र माना जाता है। ये माह 26 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर समाप्त होगा।
शुभ मुहूर्त (Auspicious Time): मार्गशीर्ष माह में मासिक शिवरात्रि 11 दिसंबर को सुबह 7:10 से शुरू होकर अगले दिन 12 दिसंबर सुबह 6:25 पर खत्म होगी। इसलिए उदया तिथि के अनुसार, मासिक शिवरात्रि 11 दिसंबर को मनाई जाएगी।
पूजा विधि (Worship Method): इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें फिर शिवजी के सामने पूजा स्थान में दीप जलाएं। घर में शिवलिंग है, तो उसपर दूध और गंगाजल से अभिषेक करें। शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा आदि अवश्य अर्पित करें। पूजा के समय ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप जरूर करें। फिर भोले बाबा की आरती करें और उन्हें भोग लगाएं
महत्व (Importance): धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा करने पर बिगड़े काम संवर जाते हैं। मान्यता यह भी है अगर कुंवारे लोग ये व्रत करें तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।