-
Advertisement
motorcycle/ Accident/ Jawali.
/
HP-1
/
Apr 09 20249 months ago
पुलिस थाना जवाली के अधीन हार में मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर से टक्कर होने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चेत राम ) पुत्र ओंकार सिंह निवासी सुजानपुर (पठानकोट) के रूप में हुई है। हार-नाणा मार्ग पर एक ट्रैक्टर देहर खड्ड से अवैध खनन करके रेत-वजरी से भरी ट्राली हार से नाणा की तरफ़ ले जा रहा था। वहीं नाणा से हार की तरफ आ रहा चेत राम मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा तथा ट्रैक्टर के साथ टकरा गया।
Tags