-
Advertisement
Murder! दो पुलिस वाले Suspend- Total चार Arrest
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के तहत आते गलोड़ उपमंडल के तहत गोइस पंचायत के दसवीं गांव में एक व्यक्ति की हत्या( Murder)के मामले में गलोड़ चौकी के दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड( Suspend)कर दिया गया है। इनमें एक कांस्टेबल( Constable) को अभी सस्पेंड ही किया गया है पर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जबकि एक हैड कांस्टेबल ( Head constable) को सस्पेंड करने के साथ ही गिरफ्तार ( Arrest)भी किया गया है। हत्या के आरोप में तीन अन्य लोग गिरफ्तार हुए हैं। यानी इस मामले में कुल चार लोगों की अभी तक गिरफ्तारी हुई है। आरोप है कि ये सभी इस मामले में शामिल थे, जिसके चलते एसपी हमीरपुर अर्जित सेनने यह कार्रवाई की है। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
हमीरपुर के दसवीं गांव में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए है। व्यक्ति की मौत के लिए ग्रामीणों पर की गई कार्रवाई को दसवीं गांव के लोगों ने गलत ठहराते हुए एसपी हमीरपुर से मांग की है कि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन के पास प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप कर पकड़े गए लोगों को छोड़ने की मांग की और दोषियों केखिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।