-
Advertisement
छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमलाः IED ब्लास्ट में डीआरजी 11 जवान शहीद
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है। बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड ( District Reserve Guard) के 11 जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने IED धमाका करके घटना को अंजाम दिया है। दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र ये जवान गश्त के बाद वापस लौट रहे थे। जवान गश्त के लिए पैदल गए हुए थे लेकिन लौटते वक्त थकान के कारण एक पिकअप वैन में लिफ्ट लेकर वापस कैंप की ओर आ रहे थे। उसी दौरान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड के 11 जवान शहीद हो गए। इस दुखद घटना पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल( Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ये लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।
दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है।
हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2023
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम से फोन पर बात की और उन्हें हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी राज्य सरकार को चाहिए होगा, वो दिया जायेगा। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।
यह भी पढ़े:जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों के ग्रेनेड सेना की गाड़ी में आग, 5 जवान शहीद