-
Advertisement
नीरज भारती बोले, बीजेपी एमएलए अर्जुन व कार्यकर्ताओं को औकात दिखाकर ही लूंगा दम
रविन्द्र चौधरी/ जवाली। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (Former Chief Parliamentary Secretary) नीरज भारती ने साढ़े तीन साल के बाद पहली बार कांग्रेस की मीटिंग में शिरकत की। नीरज भारती ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी कोई भेदभाव की राजनीति नहीं की लेकिन अब जवाली के बीजेपी विधायक (BJP MLA from Jawali) अर्जुन सिंह ने यह रीत डाल दी है। उन्होंने कहा कि जवाली के विधायक सबसे निकम्मे विधायक साबित हुए हैं। नीरज भारती (Neeraj Bharti) ने कहा कि विधायक अर्जुन सिंह (Arjun Singh) जिन कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं वो कांग्रेस सरकार की देन है। मैंने जिन कार्यों को करवाया है उन पर विधायक पट्टिकाएं लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि साढे तीन साल में विधायक द्वारा कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को रंग-रोगन भी नहीं करवा सके। उन्होंने आरएसएस को तालिबानी करार दिया। तालिबानी व आरएसएस का काम ही लूटना है। पूर्व सीपीएस ने कहा कि आज देश मे महंगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
ये भी पढ़ेः श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जल्द शुरू करेगा हमीरपुर में डायग्नोस्टिक सेंटर
नीरज भारती ने कहा कि मैं विधायक व बीजेपी कार्यकर्ताओं को उनकी औकात दिखाकर ही दम लूंगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक व उनके कार्यकार्ताओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता के सामने यह भी स्पष्ट किया कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा,चुनाव चौधरी चन्द्र कुमार (Choudhary Chandra Kumar) ही लड़ेंगे। नीरज भारती ने अपने ही कांग्रेसी नेताओं को भी जमकर कोसा। उन्होंने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma)को नारदमुनि करार देते हुए कहा कि वो अंदर ही अंदर पार्टी को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं, वहीं कांग्रेस ओबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष दिलाबर सिंह छोटू (Dilabar Singh Chhotu)को भी कांग्रेस विरोधी करार देते हुए कहा कि इन जैसे नेताओं को पार्टी से बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं फेसबुक पर गाली-गलौज करता हूँ तो उन्हीं के लिए करता हूं जो हमारे नेताओं के खिलाफ गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने किसी कांग्रेसी को कभी कोई गाली नहीं निकाली। नीरज भारती ने कहा कि मैं कांग्रेस की खिलाफत को कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा।