-
Advertisement
नेपाली दंपति का कारनामाः खाने में मिलाया जहरीला पदार्थ, जेवर व कीमती सामान लेकर फरार
Robbery case in Jubbal: शिमला जिला में घर के तीन लोगों को जहरीला पदार्थ (Poisonous Substance)खिलाकर लूट का मामला सामने आया है। ये घटना जुब्बल के चिवा गांव की है और लूट को अंजाम देने वाला नेपाली दंपति बताया जा रहा है। इस संबंध में परिवार की सदस्य ने जुब्बल पुलिस थाना(Jubbal Police Station) में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4 – 5 दिन पहले नेपाली मूल का दंपति आया था काम करने
जुब्बल पुलिस थाना (Jubbal Police Station) में कुमारी मारिषा ने शिकायत दर्ज करवाई है । वह अपनी मां उषा व दादी रेशमा के साथ चिवा गांव में रहती हैं। उनके साथ उनके सेब के बगीचे का केयर टेकर अंकेश भी रहता है। 4 – 5 दिन पहले नेपाली मूल का एक दंपति कृष्णा व ईशा उनके घर काम करने आए। कृष्णा सेब के बगीचे में अंकेश के साथ काम करने लगा और उसकी पत्नी ईशा रसोई में उसकी मां के साथ हाथ बंटाने लगी। मंगलवार शाम को नेपाली महिला ने खाना बनाने के बाद परिवार को खिलाया। सास-बहू और केयर टेकर अंकेश ने ये खाना खाया, जबकि मारिषा ने खाना नहीं खाया। खाना खाने के बाद तीनों लोगों के बेहोश पड़ते ही नेपाली दंपति घर पर सोने के जेवरात और दूसरा कीमती सामान लेकर फरार हो गया।
कीमती सामान व दादी के 2 सोने के कंगन गायब
मारिषा ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह जब वह उठी तो मां व दादी और केयर टेकर अंकेश बेहोश पाया जबकि नेपाली दंपत्ति कृष्णा और ईशा गायब थे। उन्हें लग रहा है कि नेपाली दंपती ने उन्हें भोजन के साथ कुछ जहरीला पदार्थ (Poisonous Substance)खिलाया हो। घर से कुछ कीमती सामान व उसकी दादी के 2 सोने के कंगन भी गायब है। जुब्बल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी नेपाली दंपत्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया। तीनों सिविल अस्पताल रोहड़ू में उपचाराधीन है।