-
Advertisement
उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद NHAI ने हिमाचल के लिए जारी की एडवायजरी
शिमला। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे (Silkyara Tunnel Tragedy In Uttarkashi) से सबक लेते हुए अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal ) में बन रहे सुरंगों में बचाव के लिए आपात रास्ते (Emergency Exit) और ऑक्सीजन, भोजन पानी की आपूर्ति के लिए 6 इंच के पाइप डालने का निर्देश दिया है। एडवायजरी के रूप में इन निर्देशों का पालन न करने पर एक्शन लेने की चेतावनी दी गई है। आपको बता दें कि हिमाचल के बिलासपुर में 2015 को सिल्क्यारा जैसा ही टनल हादसा हुआ था, जिसमें भूस्खलन के कारण 3 मजदूर टनल में फंस गए थे, जिन्हें 9 दिन की मशक्कत के बाद दो को जिंदा निकाला जा सका था। सिल्क्यारा टनल में 41 मजदूर बीते 10 दिन से फंसे हुए हैं। इनमें प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले का श्रमिक भी शामिल हैं।
क्या कहजी है एडवायजरी
NHAI की एडवाइजरी के मुताबिक प्रदेश की निर्माणाधीन सुरंगों (Under Construction Tunnels) में सुरक्षा के मद्देनजर कंपनियों को दो अतिरिक्त पाइप लगाने की व्यवस्था करनी होगी, ताकि उत्तराखंड जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर इसका उपयोग किया जा सके। आपात स्थिति में श्रमिकों को इन करीब 6 इंच मोटे पाइपों के माध्यम से ऑक्सीजन और खाद्य पदार्थ मुहैया करवाया जाएगा। कंपनियों को निर्माणाधीन टनल के अंदर एक इमरजेंसी डोर रखने को भी कहा गया है। हिमाचल में मौजूदा समय में कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, नुरपूर, सोलन और शिमला में करीब एक दर्जन से ज्यादा सुरंगें बनाने का कार्य चला है। इसके अलावा आने वाले सालों में करीब एक दर्जन नई सुरंगों का निर्माण होना है।