-
Advertisement
हिमाचल की तबाही देखकर गडकरी रह गए दंग, 400 करोड़ देने का ऐलान
कुल्लू। बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से हुई बर्बादी का हाल जानने मंगलवार को हिमाचल पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) तबाही का आलम देखकर दंग रह गए। उन्होंने बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए फोरलेन, नेशनल हाईवे और नदियों के किनारों पर रिटेनिंग वॉल (Retaining Wall) बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये की घोषणा की है। गडकरी के दौरे पर राज्य के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद थे।
दौरे के बाद यहां प्रेसवार्ता में गडकरी ने कि सेतु भारतम परियोजना (Setu Bharatam Project), सीआरएफ (CRF) के तहत हिमाचल प्रदेश को 400 करोड़ रुपए का आवंटन किया जा रहा है। 130 करोड़ रुपये पहले ही दे जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फोरलेन व एनएच को जो भी नुकसान हुआ है, उसकी मरम्मत के लिए जितना पैसा लगेगा, खर्च किया जाएगा। क्षतिग्रस्त टू लेन रोड के लिए राज्य सरकार के 280 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके तहत 80 करोड़ रुपये तुरंत जारी किए जा रहे हैं।
बिजली महादेव रोपवे के लिए 250 करोड़
गडकरी ने हमीरपुर के रंगस सड़क को 50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। शाहपुर-सिहुंता रोड के लिए 35 करोड़ रुपये मंजूर किए। गडकरी ने चंडीगढ़-मनाली फोरलेन का भी निरीक्षण किया और एक-दो महीने में इसका काम पूरा करने का ऐलान किया। गडकरी ने कहा कि बिजली महादेव (Bijli Mahadev) के लिए 250 करोड़ रुपये से रोपवे बनाया जाएगा। 15 अगस्त से पहले इसका काम पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
यह भी पढ़े:बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने गडकरी पहुंचे कुल्लू, बाढ़ पीड़ितों से भी मिले
NH के एक किमी के दायरे में सड़क और पुल की मरम्मत कराएगा NHAI
गडकरी यह भी कहा कि यदि एनएच के एक किलोमीटर के दायरे में किसी भी सड़क या पुल का नुकसान हुआ होगा तो उसकी मरम्मत भी NHAI की ओर से की जाएगी, ताकि सेब सीजन में बागवान अपनी फसलों को मंडियों तक पहुंचा सकें।
लैंडस्लाइड रोकने का सुझाव देंगे स्विट्जरलैंड के विशेषज्ञ
गडकरी ने कहा कि स्विट्जरलैंड के विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। इसके अलावा लैंडस्लाइड को रोकने के लिए IIT के विशेषज्ञों की भी सलाह ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की सलाह पर मनाली में ब्यास नदी (Beas River) के दोनों किनारों पर कंक्रीट की मजबूत दीवार बनाई जाएगी। इस पर तकनीकी कमेटी की रिपोर्ट पर काम किया जाएगा। केंद्र सरकार हिमाचल में 12,000 करोड़ खर्चकर 68 टनलों का निर्माण कर रही है। 11 टनल 15 किलोमीटर लंबाई की बन चुकी हैं। 27 टनल बन रही हैं। 30 सुरंगों का निर्माण होना है। गडकरी ने कहा कि मंडी-कुल्लू फोरलेन में अगर टनल न होती तो पूरा संपर्क ही कट जाता।
गडकरी का शुक्रिया अदा किया सीएम सुक्खू ने
संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने कहा कि 7 से 11 जुलाई के मध्य हुई भारी बारिश से प्रदेश में सम्पति के साथ-साथ सड़कों और पुलों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत राज्य में परिवहन के अन्य साधन सीमित हैं। ऐसे में सड़कें राज्य की जीवनरेखा मानी गई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल दौरे का उनका आग्रह तुरंत स्वीकार किया है जिसके लिए वह उनके आभारी हैं। सीएम ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से भी आग्रह किया कि आपदा की इस घड़ी में वह राज्य सरकार को खुले मन से सहयोग दें, ताकि प्रभावितों की पीड़ा को कम किया जा सके।