-
Advertisement
Election 2024 : चार लोस क्षेत्रों में 40 व छह विस क्षेत्रों में 25 कैंडिडेट पहली परीक्षा में पास
Loksabha Election 2024: शिमला। हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा व छह विधानसभा सीटों (six assembly seats) पर होने वाले उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की छंटनी (Scrutiny of nomination papers)की गई। चार संसदीय क्षेत्रों में 51 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे , जबकि छह विधानसभा उपचुनाव के लिए 33 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे थे। इस प्रकार कुल 80 नामांकन में से 40 आज हुई छंटनी के उपरान्त सही पाए गए।
कांगड़ा में ये हैं स्थिति
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र (Kangra parliamentary constituency) में कुल 23 नामांकन प्रपत्रों में से छंटनी के बाद 11 नामांकन, मण्डी में 22 में से 10, हमीरपुर में 20 में से 12 तथा शिमला में कुल 15 नामांकन प्रपत्रों में से 7 नामांकन प्रपत्र सही पाए गए। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के विजय कुमार, कांग्रेस के आशीष बुटेल जो दोनों अपने दलों के कवरिंग प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार राणा के प्रपत्र रद्द किए गए हैं।
मंडी ,हमीरपुर व शिमला में इनके नामांकन रद्द
मंडी से संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के सुन्दर सिंह ठाकुर और बीजेपी ( BJP) के गोविन्द सिंह ठाकुर जो दोनों अपने दलों के कवरिंग प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवारों लायक राम नेगी और सुख राम के प्रपत्र रद्द किए गए हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बसपा के रत्न चन्द कटोच, कांग्रेस की अंजना देवी, बीजेपी के वीरेन्द्र कंवर के नामांकन रद्द (Nomination canceled) किए गए, जो सभी कवरिंग उम्मीदवार थे।शिमला संसदीय क्षेत्र में भाजपा की कवरिंग प्रत्याशी रीना कश्यप का नामांकन रद्द किया गया।
कुटलैहड़ में कल होगी छंटनी प्रक्रिया
छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनावों में 33 उम्मीदवारों के कुल 35 नामांकन प्रपत्रों में से 25 नामांकन प्रपत्र सही पाए गए। धर्मशाला, लाहुल-स्पीति और कुटलैहड़ में पांच-पांच, जबकि सुजानपुर(Sujanpur) में 8 उम्मीदवारों द्वारा भरे गए 9 प्रपत्रों में से 8 प्रपत्र, बड़सर में 3 में से 3, गगरेट में 8 में से 7 नामांकन प्रपत्र सही पाए गए। धर्मशाला में कांग्रेस( Congress) के सुरेश कुमार, लाहुल-स्पीति में कांग्रेस के अनिल कुमार और गगरेट में कांग्रेस की रेणु कालिया के नामांकन प्रपत्र रद्द किए गए, ये सभी कवरिंग प्रत्याशी थे। सुजानपुर व बड़सर में सभी नामांकन प्रपत्र सही पाए गए। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप-चुनाव के लिए एक उम्मीदवार की आपत्ति के कारण छंटनी प्रक्रिया आगामी दिवस के लिए स्थगित की गई है।