-
Advertisement
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने निकाली वैकेंसी, जूनियर असिस्टेंट के 120 पदों पर भर्ती
नई दिल्ली। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी की है। इसके तहत कुल 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https:// www.oil-india.com/ पर नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पहली जुलाई से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त, 2021 है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः HPSSC ने JOA IT पोस्ट कोड 817 की परीक्षा का रिजल्ट निकाला
ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 40 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार के पास कम से कम 6 महीने की अवधि का कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावरपॉइंट की नॉलेज होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह फाइनल रिजल्ट निकाला
जूनियर असिस्टेंट के पोस्ट पर आवेदन करने वाले एससी/एसटी के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस / बेंचमार्क विकलांग / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।