-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच LPG Cylinder हुआ महंगा, जानें हिमाचल में अब चुकानी होगी कितनी कीमत
नई दिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे आम आदमी को अनलॉक 1.0 ( Unlock 1.0) के पहले ही दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों( Oil Marketing Companies) ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinders without subsidies) की कीमतों में इजाफा कर झटका देने का काम किया है। आज से 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। हालांकि, केरोसीन की कीमतों में कटौती की गई है। मालूम हो कि दिल्ली केरोसीन फ्री सिटी घोषित है। इसलिए दिल्ली में केरोसीन की कीमतें जारी नहीं होती, कोलकाता में आज से एक लीटर केरोसीन की कीमत 12.12 रूपए से घटकर 15.73 रूपए प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 27.85 रूपए प्रति लीटर थी। इसी तरह देशभर में इसके दाम घटे हैं।
हिमाचल प्रदेश में रसोई गैस सिलिंडर महंगा कुल 687 रुपए चुकाने होंगे
हिमाचल प्रदेश में रसोई गैस सिलिंडर 43 रुपए महंगा हो गया है। वहीं जून में घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 634.50 रुपए तय हुआ है। इसके अलावा होम डिलीवरी के 52.50 रुपए अलग देने होंगे। इस माह सिलिंडर लेने के लिए कुल 687 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी राशि अभी तय नहीं की गई है। आने वाले दो से तीन दिन में इसकी स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं प्रदेश में व्यावसायिक सिलिंडर भी 110 रुपए महंगा हो गया है। इस माह 1172.50 रुपए में व्यावसायिक सिलिंडर मिलेगा। व्यावसायिक सिलिंडर की इस कीमत में 59 रुपए डिलीवरी चार्ज के भी शामिल हैं। अप्रैल और मई में गैस सिलिंडर के दाम कम होने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली थी। अब जून में अनलॉक वन शुरू होने के साथ ही गैस सिलिंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। गैस सिलिंडरों की बढ़ी हुई कीमतें पहली जून से पूरे प्रदेश में लागू हो गई हैं। अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक घरेलू उपभोक्ताओं को 12 सिलिंडर सब्सिडी कोटे के तहत मिलेंगे। सब्सिडी छोड़ चुके उपभोक्ताओं को सिलिंडरों की बाजार कीमत चुकानी होगी। शेष उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार सब्सिडी की राशि बैंक खाते में डालेगी।